नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साझा है. कांग्रेस ने ईडी को भाजपा का 'चुनाव विभाग' बताया. यह टिप्पणी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिजनों पर हुई छापेमारी को लेकर की गई.
कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी मिलकर साजिश कर रहे हैं. वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हैं, जिन्हें दबाया जा सकता है.
सुरजेवाला ने कहा, आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा राज्य में एक साथ काम कर रहे हैं. जिस समय पीएम की सुरक्षा में अनदेखी हुई, उसके बचाव में कौन कूद गया? वह अरविंद केजरीवाल थे. आज न तो सीएम चन्नी और न ही मीडिया को इन ईडी छापों के बारे में कोई जानकारी थी. किसने दिया इस मुद्दे पर पहला बयान? यह आम आदमी पार्टी (आप) थी. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में, आप और भाजपा एक साथ काम कर रहे हैं. एक पार्टी गलत करती है. दूसरा बचाव के लिए कूदता है.
चौधरी ने कहा, बीजेपी भूल रही है कि चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं है. वह चरणजीत सिंह चन्नी है. उनका गला घोंटने की कोशिश एक गलती है. वह डटे रहेंगे. बीजेपी चन्नी के सुशासन को लेकर चिंतित है.