नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी से सवाल पूछा कि क्या इस कार्यक्रम में नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के चार शंकराचार्यों ने कहा कि एक अर्धनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती.
बीजेपी से कांग्रेस ने किए सवाल
प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए पवन खेड़ा ने बीजेपी से सवाल पूछा कि किसी भी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तब होती है जब वह पूर्ण रूप से बन जाता है, लेकिन अयोध्या का राम मंदिर अभी पूरा नहीं बना है. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का एक विधि-विधान होता है, क्या यह कार्यक्रम धार्मिक है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यह धार्मिक कार्यक्रम नहीं है तो यह राजनीतिक कार्यक्रम है. क्योकि देश के चार शंकराचार्यों ने इस पर आपत्ति जताई है.
लोकसभा चुनावों को देखते हुए किया जा रहा कार्यक्रम
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान और मेरे बीच कोई भी बिचौलिया नहीं हो सकता. प्राण प्रतिष्ठा के लिए किस पंचांग से तारीख निकलवाई गई है. तारीख का चयन केवल लोकसभा चुनावों को देखकर किया गया है. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक आदमी के चलते हम भगवान से खिलवाड़ कतई बदार्शत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे भगवान के बीच किसी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता बिचौलिया बने, यह हम सहन नहीं करेंगे.