नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी की किसान शाखा ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से विरोध मार्च निकाला, जिसका उद्देश्य केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास का घेराव करना था, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग के कारण प्रदर्शनकारियों को अकबर रोड पर ही रोक लिया गया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार गहरी नींद में है, क्योंकि वह किसानों के विरोध की बात नहीं सुन रही है. इसके लिए चाहे जितना भी समय लगे लेकिन हम तब तक लड़ते रहेंगे ,जब तक तीन कानून वापस नहीं लिए जाते. हमारे नेता राहुल गांधी भी ऐसा ही कर रहे हैं.
इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा से आई मोनिका मलिक ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना हक मांगने के लिए विरोध कर रहे हैं. अगर बीजेपी सत्ता में वापस आना चाहती है तो उसे विरोध करने वाले किसानों की बात सुननी चाहिए.