दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया-राहुल समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार - Nomination in Himachal

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी (BJP Star campaigners for Himachal election) है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची में सोनिया और राहुल गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट.
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट.

By

Published : Oct 22, 2022, 10:43 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी (BJP Star campaigners for Himachal election) है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची में सोनिया और राहुल गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.

इस सूची में सबसे ऊपर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, सचिन पायलट, राज बब्बर, पवन खेड़ा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट.

इसके अलावा कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश स्तर के नेताओं को भी शामिल किया गया है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू भी स्टार प्रचारक की सूचि में शामिल हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस के तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के साथ-साथ विक्रमादित्य सिंह, आशा कुमारी, कौल सिंह ठाकुर, धनीराम शांडिल को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को (Congress Star campaigners list) आएंगे. कांग्रेस ने एक सीट को छोड़कर अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. हमीरपुर सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. वहीं, प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिल सिल भी (Nomination in Himachal) जारी है.

ये भी पढ़ें:टिकट न मिलने पर छलका दर्द, संगठन में चल रही गुटबाजी के बीच क्या मिशन रिपीट कर पाएगी बीजेपी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details