शिमला:हिमाचल विधानसभा के चुनाव प्रचार में इस बार कांग्रेस प्रत्याशियों को राहुल गांधी की जनसभाओं का सहारा नहीं मिला. अलबत्ता उनकी बहन प्रियंका वाड्रा ने जरूर कांग्रेस के पक्ष में रैलियों को संबोधित किया. यही नहीं, कांग्रेस की सबसे प्रमुख नेता सोनिया गांधी ने भी हिमाचल में चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी. इसका कारण उनकी सेहत बताया जा रहा है. लंबे अरसे बाद गांधी परिवार से बाहर किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी मिली है. कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को हिमाचल आए और दो जनसभाओं में शामिल हुए.
हिमाचल में चुनाव घोषित होने से पहले प्रियंका वाड्रा सोलन में परिवर्तन संकल्प रैली में आई थीं. यहां से उन्होंने हिमाचल में सत्ता में आने पर पहले ही साल एक लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया. इसके अलावा चुनाव घोषित होने के बाद प्रियंका वाड्रा ने प्रदेश में चार रैलियां कीं. गुरूवार देर शाम शिमला में रोड शो भी प्रस्तावित है. चुनाव प्रचार थमने से पहले सिरमौर के सतौन में उनकी आखिरी रैली हुई. (Himachal Pradesh Assembly Elections)
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की इच्छा थी कि राहुल गांधी प्रचार में शामिल होते. पहले आसार भी बने कि चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पूर्व यानी गुरुवार 10 नवंबर को राहुल गांधी की कोई रैली हो जाए, लेकिन वे भारत जोड़ो यात्रा के तय कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण भारत में रहे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के चुनाव में राहुल गांधी ने चुनाव से पहले मंडी में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार के पांच साल पूरा होने पर रैली में हिस्सा लिया था और वीरभद्र सिंह को फिर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था. उसके बाद विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने एक ही दिन में तीन रैलियां की थीं. (congress star campaigner absent from rallies)
राहुल गांधी ने 2017 में सात नवंबर को सिरमौर के पांवटा साहिब में, फिर चंबा में और तीसरी रैली नगरोटा में की थी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने इस तरह पिछले चुनाव में एक दिन में तीन रैलियां की थीं. उस दौरान अकेले वीरभद्र सिंह ने प्रचार का मोर्चा संभाला था और कुल 85 रैलियां की थीं. वीरभद्र सिंह बेशक अपनी अर्की सीट व बेटे विक्रमादित्य सिंह की शिमला ग्रामीण सीट सहित अन्य 20 सीटों पर विजय दिलाने में कामयाब हुए थे, लेकिन प्रदेश को सत्ता में वापस में नहीं ला पाए थे.