अगरतला : अगरतला में सैकड़ों कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तापस डे और अन्य नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस भवन में एकत्र हुए. बाद में कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. बंद की अपील कांग्रेस नेता पिजुश बिश्वास पर हमले के विरोध में की गई थी.
कड़ाके की ठंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों से आर्थिक गतिविधियां न कर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की, लेकिन उन्हें खासा समर्थन नहीं मिला. भाजपा कार्यकर्ता भी कांग्रेस के बंद के खिलाफ सड़कों पर उतरे.
त्रिपुरा में कांग्रेस का प्रदर्शन भाजपा के जिलाध्यक्ष आलोक भट्टाचार्य ने उनका नेतृत्व किया. कांग्रेस ने आरोप भी लगाया है कि हड़ताल को नाकाम करने की कोशिश में मोटरसाइकिल गिरोह सभी जगह घूम रहे थे लेकिन हड़ताल के प्रति जनता का समर्थन था.
त्रिपुरा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूजन बिश्वास ने इस मुद्दे पर कहा कि 'युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य के उत्तर और दक्षिणी क्षेत्र सहित हर जगह प्रदर्शन किया. अगरतला में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे. गैरसरकारी वाहनों की आवाजाही कम रही और केवल दोपहिया वाहन शहर में नजर आए.' उन्होंने कहा, 'भाजपा जिस तरह से बंद को नाकाम करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें रोक रहे हैं.'
पढ़ें-पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
दोपहर बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भेज दिया. पुलिस अधीक्षक पश्चिम त्रिपुरा मानिक दास ने कहा, 'किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.'