सुप्रिया श्रीनेत का स्मृति ईरानी पर हमला देहरादून (उत्तराखंड): कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने स्मृति ईरानी को कुंठित महिला करार दिया है. सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि स्मृति ईरानी का मुंह तभी खुलता है, जब राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलना होता है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चुप्पी साध लेती हैं.
राहुल गांधी के ट्टीट पर स्मृति ईरानी ने किया था पलटवारःदरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे और मणिपुर के हालातों पर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी मणिपुर के मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को एक हताश वंशवादी बताया.
राहुल गांधी के खिलाफ उगला जाता है जहरःइधर, देहरादून पहुंची कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए उन्हें फ्रस्ट्रेटेड महिला बता दिया है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी का मुंह तभी खुलता है, जब राहुल गांधी के खिलाफ बोलता होता है या फिर जहर उगलना होता है, लेकिन लगातार महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों पर स्मृति ईरानी चुप्पी साध लेती हैं.
ये भी पढ़ेंःस्मृति ईरानी का राहुल से सवाल, पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा खेला, हत्याएं कराने वाली टीएमसी से गठबंधन क्यों?
महंगाई और महिलाओं के समर्थन में नहीं निकलता कोई शब्दःसुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं को जब सड़कों पर घसीटा जाता है, तब भी वो महिलाओं के समर्थन में एक शब्द नहीं बोलती हैं. उन्होंने कहा देश और प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है. जिसकी वजह से टमाटर 200 किलो बिक रहा है और गैस सिलेंडर के दाम 1200 रुपए तक पहुंच गया है, लेकिन स्मृति ईरानी ने बढ़ती महंगाई पर मौन धारण किया हुआ है.
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत
डेस्पिरेशन और फ्रस्टेशन के साथ लड़ रही वजूद की लड़ाईःसुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि दरअसल स्मृति ईरानी अपनी ही पार्टी में अपने वजूद की लड़ाई डेस्पिरेशन और फ्रस्टेशन के साथ लड़ रही हैं. उन्होंने स्मृति ईरानी को नसीहत देते हुए कहा कि किसी के प्रति इतनी नफरत सेहत और आत्मा के लिए अच्छी नहीं होती है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
ये भी पढ़ेंः गांधी परिवार ने दिखा दिया कि सच को दबाने के लिए वह किस हद तक जा सकता है: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
देहरादून में कांग्रेस आईटी सेल कार्यालय का उद्घाटनःबता दें कि कांग्रेस की सोशल मीडिया आईटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत देहरादून दौरे पर हैं. आज उन्होंने देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर आईटी सेल कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी शामिल होना था, लेकिन कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी रही.
देहरादून में सुप्रिया श्रीनेत