नई दिल्ली :पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सातों नगर निगमों में भारी जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस को मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, बठिंडा, पठानकोट, बटाला और अबोहर में ज़ोरदार जीत मिली है वहीं, भाजपा को बड़ा झटका लगा है.
कांग्रेस का मानना है कि इन चुनावों की जीत में किसानों के प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, 'पंजाब में कांग्रेस नंबर वन है और आगे भी रहेगी. दूसरी पार्टियों ने पंजाब में कोई काम नहीं किया है. कांग्रेस ने ही जमीनी स्तर पर सब किया है.'
मीम अफजल ने कहा कि किसानों का प्रदर्शन पंजाब से शुरू हुआ लेकिन आज वो पूरे देश में बुनियादी तौर पर फैल चुका है. इस विरोध को सबसे ज़्यादा समर्थन कांग्रेस की तरफ से मिला है. हालांकि हमने उनके साथ कोई स्टेज शेयर नहीं किया न हमने कभी कहा कि ये हमारा मूवमेंट है लेकिन हम हमेशा से इसके समर्थन में रहे हैं,'