दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्टेडियम का नाम बदलकर भाजपा ने लिया पटेल से बदला : कांग्रेस - कांग्रेस ने निशाना साधा

गुजरात में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम किए जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था इसीलिए भाजपा ने स्टेडियम का नाम बदलकर बदला लिया.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

By

Published : Feb 24, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली :मोटेरा के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करने पर कांग्रेस भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमलावर है. कांग्रेस ने कहा कि बदलने के बजाय भाजपा को चीजें बनाने पर ध्यान देना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि '2017 में मोदी ने महात्मा गांधी को खादी कैलेंडर से हटा दिया और खुद वहां बैठ गए. हम समझते हैं कि आपके मन में उन महान लोगों के खिलाफ कितनी नफरत है, जिन्होंने आरएसएस की विचारधारा को खारिज कर कांग्रेस का मार्ग चुना था. आज आपने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के सरदार पटेल के कृत्य का बदला लिया है. '

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने कहा, 'एक आदमी जो आज वास्तव में उदास होंगे वह लाल कृष्ण आडवाणी हैं. वह सोच रहे होंगे कि भारत के डिप्टी पीएम होने पर कुछ परियोजनाओं, स्टेडियमों, राजमार्गों का नाम अपने नाम पर क्यों नहीं कर लिया.'

उन्होंने कहा कि ' मोदी को पता है कि उन्होंने आडवाणी के साथ क्या किया है. उन्हें चिंता है कि उनके साथ भी ऐसा ही होगा इसलिए उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम हटा दिया और खुद के नाम पर स्टेडियम का नाम बदल दिया.'

पवेलियन का जिक्र कर साधा निशाना

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि स्टेडियम के दो मुख्य पवेलियन हैं एक अडानी और दूसरा अंबानी के नाम पर.

कांग्रेस नेता ने कहा, 'इतिहास आपको इसलिए याद नहीं करेगा कि आपने क्या अच्छा किया है, क्योंकि आपने बहुत कुछ किया ही नहीं. लेकिन आज जो किया उसके लिए इतिहास आपको माफ नहीं करेगा. अगर आप स्टेडियम का नक्शा देखते हैं तो एक छोर अडानी का है और दूसरा अंबानी का. यह आज के भारतीय की कहानी है.'

पवन खेड़ा ने कहा 'यह इस समय भारत की दुखद कहानी है, आपके पास अपना कुछ नहीं है. आप अपने विचारों को लागू करके भारतीय सभ्यता के महान प्रवाह को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, इतिहास को बदलने और लोगों को यह भुलाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस देश में कुछ महान पुरुष और महिलाएं थीं.'

पढ़ें- कांग्रेस की राह चली भाजपा, मोदी के नाम से जाना जाएगा स्टेडियम

जब भाजपा सरकार के शासनकाल के दौरान बनाई गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में पूछा गया, तो पवन खेड़ा ने कहा, 'अगर सरदार पटेल आज जीवित होते, तो भी वह उस प्रतिमा को देखने नहीं जाते. हमें गर्व से जो विरासत में मिली है, मौजूदा विरासत से मत खेलो.'

पढ़ें- तस्‍वीरों में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

उन्होंने कहा कि जब आपके पास घमंड करने के लिए कुछ नहीं है, तो आपको अन्य चीजों का नाम बदलने का कोई अधिकार नहीं है.

राहुल ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए 'हम दो हमारे दो' के साथ ट्वीट किया. राहुल ने कहा कि 'सच कैसे खूबसूरती से सामने आता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम-अडानी छोर-रिलायंस छोर. जय शाह की अध्यक्षता.'

Last Updated : Feb 24, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details