नई दिल्ली :कांग्रेस ने जूते-चप्पल से लेकर खाद्यान्न सामग्री तक विभिन्न श्रेणियों में वस्तु एवं सेवा कर (GST) बढ़ाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की शनिवार को आलोचना की और मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की जनता से अपील की.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया था. उन्होंने जनता से विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करके कर को कम करने वाला शासन लाने की अपील की.
सुरजेवाला ने कपड़ा पर जीएसटी को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के जीएसटी परिषद के फैसले के टलने का श्रेय कांग्रेस को दिया और दावा किया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद कर बढ़ा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, 'किसी को भी यह भूलना नहीं चाहिए कि टेक्सटाइल (कपड़ा) पर जीएसटी बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया है, केवल टाला गया है. इस निर्णय पर कुछ महीने के लिए रोक लग सकती है, जब तक चुनाव नहीं हो जाए. एक बार चुनाव हो जाएं,फिर कर बढ़ाएं जाएंगे.'