नई दिल्ली :कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा के कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र (BJP Karnataka manifesto) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आश्वासन 'फर्जी' है क्योंकि भगवा पार्टी 2018 में किए गए 90 प्रतिशत वादों को पूरा करने में विफल रही है.
कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,' यह भयावह है कि भाजपा के 2018 के कर्नाटक घोषणापत्र के 90 प्रतिशत वादे अधूरे रहने के बावजूद CryPMPayCM 40 प्रतिशत कमीशन सरकार ने एक और फर्जी घोषणापत्र जारी किया है.'
कांग्रेस ने कर्नाटक भाजपा के एक साल में 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने के चुनावी वादे पर भी सवाल उठाया. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में घरेलू रसोई गैस की कीमत तीन गुना कर दी है और लोग महंगाई से तंग आ चुके हैं.
भव्य पुरानी पार्टी ने आगे बताया कि भाजपा ने 2022 के उत्तर प्रदेश चुनावों में एक साल में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर और पिछले साल के गोवा विधानसभा चुनावों में एक साल में 3 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन बाद में पीछे हट गई.
कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे गोवा कांग्रेस प्रमुख अमित पाटकर ने कहा, 'कर्नाटक के लोगों को पता होना चाहिए कि बीजेपी कर्नाटक का 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वादा एक जुमला साबित होने जा रहा है. गोवा के मुख्यमंत्री ने गोवा में इसका वादा किया था और मुकर गए. झूठा वादा भाजपा के डीएनए में है.'
कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ के अनुसार, 'अगर केंद्र पहले एलपीजी की कीमत में काफी वृद्धि करता है और कर्नाटक सरकार एक साल में सिर्फ 3 मुफ्त सिलेंडर देती है तो इसका कोई मतलब नहीं है.'
प्रो. वल्लभ ने ईटीवी भारत से कहा कि 'एक साल में भाजपा के तीन मुफ्त सिलेंडरों का राजस्व प्रभाव 1,100 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत पर 3,300 रुपये प्रति वर्ष बैठता है. अगर इसकी तुलना कर्नाटक में महिलाओं के लिए 2,000 रुपये प्रति माह की कांग्रेस गारंटी से की जाए, तो यह 24,000 रुपये प्रति वर्ष बनती है.'
प्रो. वल्लभ ने कहा कि, '3,300 रुपये 24,000 रुपये का 13.75 प्रतिशत बनता है. मेरा अनुमान है कि कांग्रेस को 140 सीटें मिलेंगी जबकि भाजपा को 40 से कम सीटें मिलेंगी.'
तुलना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पुरानी पार्टी ने बीपीएल परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो चावल मुफ्त देने की पेशकश की थी, जबकि भाजपा केवल 5 किलो चावल की पेशकश कर रही थी. उन्होंने दावा किया कि 6.5 लाख कन्नडिगा मतदाता 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मूल्य वृद्धि से निपटने के लिए महिलाओं के लिए 2000 रुपये, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और स्नातकों को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता सहित कांग्रेस की गारंटी का विकल्प चुनेंगे.
कर्नाटक बीजेपी के समान नागरिक संहिता के स्थानीय संस्करण लाने के वादे पर प्रो. वल्लभ ने कहा कि इस तरह के वादे बीजेपी द्वारा चुनाव के दौरान किए जाते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद भूल जाते हैं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ऐसा केवल चुनावों के ध्रुवीकरण के लिए करती है. मध्य प्रदेश में यूसीसी क्यों नहीं लागू होता?'
कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, 'मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम तीन गुना कर दिए. यूपी में पिछले चुनाव में बीजेपी ने साल में 2 फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था. आज कर्नाटक में 'झूठलूट' बीजेपी मनीफेस्टो ने एक साल में 3 मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया है. जनता महंगाई, बीजेपी के झूठ और उनके फर्जी जुल्मों से तंग आ चुकी है! 10 मई को कांग्रेस की गारंटी है कि कर्नाटक के लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे.'
पढ़ें- Karnataka Election 2023 : बीजेपी का मतलब विश्वासघात, घोषणा पत्र से पहले रिपोर्ट कार्ड जारी करे पार्टी: सिद्धारमैया
पढ़ें-BJP Manifesto for Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा