नई दिल्ली : कांग्रेस ने ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन से जुड़े कथित रिश्वतखोरी के मामलों को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीशों का एक आयोग गठित किया जाना चाहिए.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को जवाब देना चाहिए क्योंकि ये गंभीर विषय है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला उन्होंने पूछा कि क्या अमेजॉन को और अधिक जगह देने के लिए कुछ नीति बदलने के लिए शुल्क का भुगतान किया गया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल में छोटे दुकानदारों से लेकर एमएसएमई क्षेत्र में काम करने वाले लोगों तक लगभग 14 करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया है और यह कंपनी कानूनी फीस में 8,546 करोड़ रुपये का भुगतान कर रही है.
उन्होंने सवाल किया, 'अमेजन द्वारा 8,546 करोड़ रू की रिश्वत भारत सरकार में किस अधिकारी और सफेदपोश राजनेता को मिली? क्या यह रिश्वत मोदी सरकार में कानून व नियम बदलने के लिए दी गई ताकि छोटे-छोटे दुकानदारों और उद्योगों का धंधा बंद कर अमेजन जैसी ई-वाणिज्य कंपनी का व्यवसाय चल सके?'
पढ़ें- हेरोइन जब्त मामला : कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का आयोग गठित कर जांच कराने की मांग की
सुरजेवाला ने सवाल किया, 'क्या प्रधानमंत्री इस मुद्दे को उठाएंगे और अपने अमेरिकी समकक्ष से आमेजॉन के खिलाफ रिश्वतखोरी की जांच शुरू करने की मांग करेंगे?'
सुरजेवाला ने पैसा देने वाली आमेजॉन की छह कंपनियों के आपसी संबंध के बारे में पूछा. उन्होंने जांच की मांग की कि उन्होंने किसे भुगतान किया और क्यों भुगतान किया.