कांग्रेस अधिवेशन में प्रियंका गांधी रायपुर: रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ''हमारे संगठन के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. इस चुनौती को लेकर हम इकट्ठा हुए हैं. कांग्रेस का कार्यकर्ता वो अनोखेलाल है जो झंडे को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक चला. ऐसे कई नाम हैं. जो कार्यकर्ता अधिवेशन में मौजूद नहीं हैं, उन कार्यकर्ताओं तक हमें संदेश पहुंचाना है. हमें एकजुट होकर लड़ना है.''
प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि ''हमें अपने गिले शिकवे अलग करना होगा. एकजुट होकर लड़ना होगा. आज नौजवानों के पास रोजगार नहीं है. एक साथ हमें काम करना पड़ेगा. किसान मुश्किलों में घिरे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अपने दोस्तों को मुफ्त में जमीन दिला रहे हैं. गिने चुने उद्योगपतियों की आमदनी बढ़ती जा रही है. किसानों का कर्ज माफ नहीं होता लेकिन बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ होता है.''
Congress Vision 2024 : कांग्रेस लाएगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा अधिकार अधिनियम, दल बदलने वालों के खिलाफ भी कानून
हमसे लोगों को काफी उम्मीदें: प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि ''हमसे उम्मीदें हैं. हम एकजुट हों. जिनकी विचारधारा भाजपा से अलग है, वे सभी साथ आएं. हमारी एकजुटता से, हमारी निष्ठा से हम कोई भी मुश्किल काम कर सकते हैं. जब रोजगार, महंगाई, बेरोजगारी की बात होती है तो इन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए. आजकल देश में नकारात्मक माहौल है. हमें सकारात्मक तरीके से अपनी बात रखनी होगी.''
Congress Vision 2024 : कांग्रेस लाएगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा अधिकार अधिनियम, दल बदलने वालों के खिलाफ भी कानून
मजबूत भविष्य के लिए मिलकर लड़ना होगा: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''हमारे तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं पर सरकार ने दमन किया है. छत्तीसगढ़ में ईडी रेड हुई. हम जानते हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कितनी हिम्मत है. एक मजबूत भविष्य के लिए हमें इकट्ठा लड़ना है.''