दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम लीग को लेकर राहुल गांधी के निशाने पर आए भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार - Rahul Gandhi

वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में बातचीत के दौरान मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है.

Congress retaliates against BJP
राहुल गांधी

By

Published : Jun 2, 2023, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुस्लिम लीग ऑफ केरल को एक धर्मनिरपेक्ष यानि सेकुलर पार्टी के रूप में करार देने पर राहुल गांधी की खिंचाई करने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा पर पलटवार किया. कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के पूर्वजों ने मोहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व वाली मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया था. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, क्या तुम अनपढ़ हो, भाई? क्या तुम केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग के बीच अंतर नहीं जानते? जिन्ना की मुस्लिम लीग वह है जिसके साथ तुम्हारे पूर्वजों ने गठबंधन किया था.

उन्होंने कहा, दूसरी मुस्लिम लीग, जिसके साथ बीजेपी का गठबंधन था. उनकी यह टिप्पणी बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय द्वारा केरल की मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहने पर राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद आई है. मालवीय ने एक ट्वीट में कहा था कि जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी के अनुसार एक 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टी है. वायनाड के लिए यह उनकी मजबूरी है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इंडियन मुस्लिम लीग पार्टी के लिए अपनी 'पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष' टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' था कि कुछ लोग देश में अभी भी मुस्लिम लीग का समर्थन करने वाले व्यक्ति को धर्मनिरपेक्ष मानते है.

रिजिजू ने यह भी पूछा कि मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए 'जिम्मेदार' थी, एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी कैसे हो सकती है. बीजेपी नेता ने ट्विटर पर कहा कि जिन्ना की मुस्लिम लीग एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है? धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है? बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में कुछ लोग अभी भी मुस्लिम लीग का समर्थन करने वाले व्यक्ति को धर्मनिरपेक्ष मानते हैं.

पढ़ें : RG On Opposition Unity : राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को बताया 'सेक्यूलर' पार्टी

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की सहयोगी है. संसद से अयोग्य घोषित किए जाने से पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व करते थे. राहुल गांधी ने गुरुवार को वाशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है. उन्होंने केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की, जहां से उन्हें लोकसभा सांसद के रूप में चुना गया था.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details