दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat jodo yatra in Telangana : राहुल ने लगाई रेस, कलाकारों संग किया डांस - राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का आज तेलंगाना में पांचवां दिन है. पदयात्रा तेलंगाना के नौ लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थल, मस्जिद और मंदिर जाकर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी.

तेलंगाना में पांचवा दिन
तेलंगाना में पांचवा दिन

By

Published : Oct 30, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 10:48 AM IST

हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का आज तेलंगाना में पांचवां दिन है. रविवार को यात्रातेलंगाना के गोलापल्ली से शुरू हुई. शनिवार को तेलंगाना के महबूबनगर कस्बे के धर्मपुर से फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि यात्रा ने लगभग 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की. आज भी इतनी ही दूरी तय करने की उम्मीद जताई जा रही है.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भारत को सबसे ज्यादा बेरोजगार और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों वाला देश होने का 'दुर्लभ' गौरव प्राप्त है. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' शनिवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले के धर्मपुर से फिर से शुरू हुई थी. इस दौरान गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आती है, तो बुनकरों द्वारा हथकरघा उत्पादों पर जो भी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान किया जा रहा है, उसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी.

पढ़ें: तेलंगाना : धर्मपुर से निकली भारत जोड़ो यात्रा, आदिवासियों के साथ राहुल ने की बात

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछले 35 वर्षों की तुलना में आज भारत में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगार हैं. साथ ही, भारत में दुनिया के सबसे अमीर लोग भी हैं. वे (अमीर लोग) जो चाहें, कर सकते हैं. इधर मुख्यमंत्री (के. चंद्रशेखर राव) और वहां (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मोदी उनका पूरा समर्थन करते हैं. ये राजनीतिक दल नहीं बल्कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं. गांधी ने कहा कि वह अपने मार्च के दौरान एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र से मिले, जो अब एक 'डिलीवरी ब्वॉय' के रूप में काम कर रहा है क्योंकि तेलंगाना सरकार ने उसके कॉलेज की फीस की कथित तौर पर प्रतिपूर्ति नहीं की.

उन्होंने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा जो भी जनविरोधी नीतियां लागू की जा रही हैं, केसीआर उनका समर्थन करते हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि देश के किसान अपने प्रयासों के बावजूद फसलों का उचित दाम प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा पर देश में नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि उनका मार्च बिना किसी नफरत के नदी की तरह प्रवाहित हो रहा है.

पढ़ें: राहुल गांधी का वादा, कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आई तो सिर्फ एक जीएसटी स्लैब होगा

उन्होंने कहा kf यह सच्चा भारत है. यह हमारा इतिहास है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जो भी कर रहे हैं, देश के खिलाफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीआरएस ने केन्द्र के उन तीन विवादित कृषि कानूनों का भी समर्थन किया था. हालांकि, किसान आंदोलन के बाद उन कानूनों को वापस ले लिया गया. गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी तेलंगाना में सत्ता में आती है तो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को और बजट आवंटित किया जाएगा.

(एक्सट्रा इनपुट- एजेंसी)

Last Updated : Oct 30, 2022, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details