कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. अधीर रंजन चौधरी ने घोषणा पत्र को जारी किया. कांग्रेस ने जोर दिया कि वह 1950 और 1960 के दशक में तत्कालीन मुख्यमंत्री विधान चंद्र रॉय के शासन के तहत राज्य को मिली प्रतिष्ठा को बहाल करना चाहती है. रॉय को आधुनिक बंगाल का निर्माता माना जाता है.
कांग्रेस यह विधानसभा चुनाव वाम मोर्चा और नवगठित इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ गठबंधन में लड़ रही है.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा कि वह चीजों को मुफ्त में बांटने की राजनीति में यकीन नहीं करती है, बल्कि पश्चिम बंगाल का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करना चाहती है.
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल ने बीसी रॉय के कार्यकाल में काफी प्रगति की थी. वह राज्य में कई भारी उद्योग लेकर आए थे.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने आठ मुद्दों को रेखांकित किया है, जिनका वह सत्ता में आने पर निदान करेगी.
कांग्रेस अगर सरकार बनाती है तो, वह राज्य की कानून एवं व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगीकरण और रोजगार सृजन को तरजीह देगी.