चंडीगढ़ :पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस की यह तीसरी लिस्ट है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) भदौर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने पहले चमकौर साहिब सीट (Chamkaur Sahib seat) से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव है. वहीं, 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.
कांग्रेस ने 20 फरवरी को होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को आठ उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की. पार्टी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भदौड़ और चमकौर साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने पटियाला के पूर्व मेयर विष्णु शर्मा को पटियाला विधानसभा सीट पर पार्टी के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल को बरनाला सीट से पार्टी का टिकट दिया गया है. पार्टी ने मोहन सिंह फलियांवाला को जलालाबाद सीट पर शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की.