पणजी:आगामी गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022 ) को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (first list of congress candidates) कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी जैसी भी हो लेकिन उम्मीदवारों की सूची जारी करने के मामले में कांग्रेस ने बाकी दलों से बाजी मार ली है.
Goa Assembly Election 2022: कांग्रेस ने जारी की आठ उम्मीदवारों की पहली सूची - गोवा के लिए कांग्रेस की पहली सूची
साल 2022 की शुरुआत में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत का नाम भी शामिल है. सूची में और किस-किस का नाम है, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (ex cm goa digambar kamat) 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव अपने पारंपरिक मडगांव विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ेंगे. इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार को सात अन्य उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें: Goa Assembly Election 2022: गोवा के चुनावी मौसम में इस्तीफों की बरसात, किसकी होगी मात और किसकी बनेगी बात ?
गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं और 2012 से अब तक वहां बीजेपी ही सत्ता पर काबिज है. इस बार बीजेपी जीत की हैट्रिक का दावा कर रही है और कांग्रेस सत्ता में वापसी का, लेकिन इस बार गोवा की जंग पहले के मुकाबले अधिक दिलचस्प होने वाली है. चुनाव से पहले हर दल में नेताओं के इस्तीफों का दौर चल रहा है, ममता बनर्जी की टीएमसी गोवा में बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है.
(एजेंसी इनपुट)