दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Goa Assembly Election 2022: कांग्रेस ने जारी की आठ उम्मीदवारों की पहली सूची

साल 2022 की शुरुआत में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत का नाम भी शामिल है. सूची में और किस-किस का नाम है, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

By

Published : Dec 16, 2021, 10:58 PM IST

कांग्रेस
कांग्रेस

पणजी:आगामी गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022 ) को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (first list of congress candidates) कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी जैसी भी हो लेकिन उम्मीदवारों की सूची जारी करने के मामले में कांग्रेस ने बाकी दलों से बाजी मार ली है.

नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (ex cm goa digambar kamat) 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव अपने पारंपरिक मडगांव विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ेंगे. इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार को सात अन्य उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.

कांग्रेस की पहली सूची
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं की इस सूची में सुधीर कंडोलकर (मापुसा), टॉमी रोड्रिग्स (तलेइगाओ), राजेश वेरेनकर (पोंडा), संकल्प अमोनकर (मोरमुगाओ), एलेक्सो लौरेंको (कटरेरिम), यूरी अलेमाओ (कनकोलिम) और अल्टोन डी'कोस्टा (क्यूपेम) भी शामिल हैं. कांग्रेस कई बार गोवा की सत्ता पर काबिज हुई है लेकिन फिलहाल वो बीते एक दशक से सत्ता से दूर है. आखिरी बार साल 2007 से 2012 तक गोवा में कांग्रेस की सरकार थी और दिगंबर कामत राज्य के मुख्यमंत्री थे.

ये भी पढ़ें: Goa Assembly Election 2022: गोवा के चुनावी मौसम में इस्तीफों की बरसात, किसकी होगी मात और किसकी बनेगी बात ?
गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं और 2012 से अब तक वहां बीजेपी ही सत्ता पर काबिज है. इस बार बीजेपी जीत की हैट्रिक का दावा कर रही है और कांग्रेस सत्ता में वापसी का, लेकिन इस बार गोवा की जंग पहले के मुकाबले अधिक दिलचस्प होने वाली है. चुनाव से पहले हर दल में नेताओं के इस्तीफों का दौर चल रहा है, ममता बनर्जी की टीएमसी गोवा में बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है.
(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details