नई दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा के नेता संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए कथित 'टूलकिट' के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए शर्मनाक कदम बताया. कांग्रेस ने कहा कि यदि सरकार अपना समय लोगों को बचाने में लगाती तो उन्हें झूठ का सहारा नहीं लेना पड़ता.
गौरतलब है कि भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की 'गिद्धों की राजनीति' उजागर हुई है.
एक 'टूलकिट' का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में 'अपमानित और बदनाम' करने की कोशश की है.
कांग्रेस ने पात्रा के इन आरोपों पर टिप्पणी देते हुए कहा कि अगर भाजपा लोगों की मदद करने में इतना समय लगाती तो उन्हें उन लोगों के बारे में झूठ नहीं फैलाना पड़ता जो लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं.