दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के 'टूलकिट' आरोप को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक - संबित पात्रा

कांग्रेस ने भाजपा के टूलकिट आरोपों पर ट्वीट कर कहा भाजपा इस संकट में निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है. हम फर्जी खबर फैलाने के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रहे हैं.

भाजपा के 'टूलकिट' आरोप को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक
भाजपा के 'टूलकिट' आरोप को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

By

Published : May 18, 2021, 1:30 PM IST

Updated : May 18, 2021, 2:25 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा के नेता संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए कथित 'टूलकिट' के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए शर्मनाक कदम बताया. कांग्रेस ने कहा कि यदि सरकार अपना समय लोगों को बचाने में लगाती तो उन्हें झूठ का सहारा नहीं लेना पड़ता.

गौरतलब है कि भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की 'गिद्धों की राजनीति' उजागर हुई है.

एक 'टूलकिट' का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में 'अपमानित और बदनाम' करने की कोशश की है.

कांग्रेस ने पात्रा के इन आरोपों पर टिप्पणी देते हुए कहा कि अगर भाजपा लोगों की मदद करने में इतना समय लगाती तो उन्हें उन लोगों के बारे में झूठ नहीं फैलाना पड़ता जो लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं.

यह शर्म की बात है कि हमारी सरकार अपने लोगों की रक्षा करने से ज्यादा विपक्ष को बदनाम करने में दिलचस्पी रखती है.

कांग्रेस के शोध विभाग के प्रमुख और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने 'टूलकिट' से जुड़े भाजपा के दावे को लेकर पलटवार करते हुए मंगलवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर 'फर्जी टूलकिट' को प्रचारित करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 'जालसाजी' की प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी.

गौड़ा ने ट्वीट किया, 'भाजपा 'कोविड कुप्रबंधन' पर फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार कर रही है और इसे कांग्रेस के शोध विभाग से जोड़ रही है. हम जालसाजी को लेकर जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं.'

उन्होंने दावा किया, 'हमारा देश कोविड की तबाही का सामना कर रहा है, ऐसे समय लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय भाजपा बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है.'

ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री आज कोविड मैनेजमेंट पर करेंगे चर्चा, राज्यों-जिलों के अधिकारियों से करेंगे बात

Last Updated : May 18, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details