नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और सुप्रिया श्रीनेत ने ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग की. सुप्रिया ने कहा कि आज देश में कोरोना के मामले 2.73 लाख से अधिक सामने आए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को पांच सुझाव दिए, जिस पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने जवाब दिया. यह उनकी राजनीतिक अपरिपक्कता दिखाती है.
बकौल सुप्रिया, मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग सड़कों पर लाश जलाने को मजबूर हैं. इन सब के बीच राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच अपनी रैलियों को रद्द कर दिया है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री लगातार रैलियों और जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि हमारी महाराष्ट्र सरकार, कोरोना महामारी से पूरी तरह लड़ रही है जहां जहां पर हमारी सरकारे हैं हम हर जगह हर संभव काम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
अशोक चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी ने रैलियां छोड़कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए के लिए काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन पीएम मोदी ऐसा नहीं कर रहे हैं.