नई दिल्ली : राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने का मामला गर्माता जा रहा है. कांग्रेस ने इस पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि अभी राहुल गांधी ने इस मामले पर समय मांगा है, लेकिन पार्टी बहुत जल्द पूरे मामले पर खुलासा भी करेगी. कांग्रेस ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी यात्रा से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है, जो पूरी तरह से एक राजनीतिक यात्रा थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 12 प्रदेशों से होकर 140 दिनों तक गुजरी. उस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लाखों लोगों से मुलाकात की. सिंघवी ने कहा कि किस व्यक्ति ने इस दौरान उनसे क्या कहा, यह किसी के लिए भी याद रखना संभव नहीं है. इसका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जा सकता है. सिंघवी ने कहा कि राजनीतिक यात्रा के दौरान लोग अपनी-अपनी बातें रखते हैं. उन्होंने कहा कि अब यह पूछना कि कब कौन सी महिलओं ने क्या शिकायत की, इसका ब्योरा दीजिए, ऐसा तो हमने पहली बार सुना है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी के वक्त में इन लोगों ने इसी तरह से काम किया था, और उनके इसी रवैए के कारण कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटी. राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस से पहले ही कहा था कि वह उनके सारे सवालों के जवाब देंगे, फिर ऐसी क्या जल्दी थी कि पुलिस दोबारा से उनके घर तक आ धमकी. गहलोत ने कहा कि यह पहल दिल्ली पुलिस की नहीं हो सकती है. यात्रा के दौरान बहुत सारे लोग मिलते हैं, और अपनी शिकायत करते हैं. सारी शिकायतें तो याद नहीं रहती हैं. यह कोई मामूली घटना नहीं है. पुलिस को इस तरह से किसी के घर पर नहीं घुसना चाहिए. किसी ने इस पर मामला भी दर्ज नहीं कराया है. इस घटना से देश विचलित हुआ है.