रायपुर:चुनावी दौर के नजदीक आते-आते पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संपत्ति का मामला सबसे ऊपर है. राज्य में कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी और नेता अक्सर रमन सिंह की संपत्ति के बारे में चर्चा करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संपत्ति की जांच की अनुमति हेतु राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है.
"कार्रवाई के लिए राज्यपाल की अनुमति आवश्यक": कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि "ऐसा है कि रमन सिंह की संपत्ति की जांच ईओडब्ल्यू और आर्थिक अन्वेषण विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है. जिसके बाद प्रथम दृष्टया आवेदन जो मिला था, उसके आधार पर जांच शुरू की जा चुकी है. पर आगे की कार्रवाई के लिए महामहिम राज्यपाल की अनुमति आवश्यक होती है, जो कि अभी तक राज्यपाल के पास लंबित है. इसीलिए आज हम राजभवन अनुमति के लिए आए हैं.
रमन सिंह पर अनुपातहीन संपत्ति बनाने का आरोप: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "रायपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी आज राजभवन पहुंचे हैं. महामहिम से विनती की है तत्काल मंजूरी दें और जो उनके (रमन सिंह) ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उसकी जांच शुरू की जा सके. आरोप है कि अनुपातहीन संपत्ति उन्होंने मुख्यमंत्री रहते बनाया है, जिसके बारे में छत्तीसगढ़ के जनता के बीच खुलासा हो."