दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र को घेरने की तैयारी : किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस दिसंबर में करेगी विशाल रैली - Parliament session

संसद सत्र ( Parliament session) के दौरान केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस दिसंबर में एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी. इस रैली के मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार शाम एक हाई लेवल बैठक की. बैठक के बाद 'ईटीवी भारत' ने कई नेताओं से बातचीत की.

सरकार के घेराव की तैयारी में कांग्रेस
सरकार के घेराव की तैयारी में कांग्रेस

By

Published : Nov 22, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 6:14 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी महंगाई, एमएसपी बेरोजगारी, मंदी जैसी समस्या को लेकर दिसंबर के महीने में विशाल रैली आयोजित करेगी. हालांकि अभी अंतिम तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन इसके दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है.

सुनिए कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा

सोमवार को दिल्ली में 15 जीआरजी (कांग्रेस वार रूम) में कांग्रेस राज्य इकाई के नेताओं की बैठक के दौरान सरकार के घेराव की रणनीति पर मंथन किया गया. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ( AICC General Secretary incharge KC Venugopal) ने इस बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक में दिल्ली के नेता अनिल चौधरी और शक्ति सिंह गोहिल, राजस्थान के अजय माकन, उत्तर प्रदेश के अजय कुमार लल्लू, हरियाणा की कुमारी शैलजा, भूपिंदर हुड्डा, विवेक बंसल और पंजाब के चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश चौधरी शामिल हुए.

वेणुगोपाल ने कहा, 'हम संसद के आगामी सत्र में महंगाई का मुद्दा उठाएंगे. आगामी संसद सत्र की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की 25 नवंबर को नई दिल्ली में बैठक होगी.' उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस रैली को संबोधित करेंगी.

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि भले ही केंद्र ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा की हो, लेकिन किसानों की एमएसपी की गारंटी सहित कई अन्य मांगें हैं, जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को आगामी संसद सत्र में भी उठाएगी. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भी इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद थी. उनके अनुपस्थित रहने के बारे में पूछे जाने पर एक नेता ने कहा कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं आ पाईं.

बैठक के बाद हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि पार्टी की ओर से एक जनसभा आयोजित की जाएगी. फिलहाल इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है. कांग्रेस अध्यक्ष इस पर अंतिम निर्णय लेंगी.

कांग्रेस नेता विवेक बंसल से बातचीत
उन्होंने कहा कि दिल्ली में किस जगह पर है रैली होगी फिलहाल यह अब तक तय नहीं किया गया है. रैली में किन मुद्दों पर चर्चा होगी, पार्टी जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएगी, बैठक में इसकी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ये रैली आयोजित की जाएगी. कांग्रेस पार्टी लगातार महंगाई के मुद्दों को सभी राज्यों में उठाती रही है, यह रैली भी उसी श्रृंखला का एक हिस्सा है.
अजय कुमार लल्लू से बातचीत
वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, रैली का एजेंडा क्या रहेगा, किन मुद्दों को कांग्रेस पार्टी की ओर से उठाया जाएगा, आज की बैठक में इसकी रणनीति बनाई गई.

पढ़ें- केजरीवाल के वादों पर कांग्रेस का तंज, कहा- आप कर रही राजनीतिक पर्यटन

गौरतलब है कि 14 नवंबर से 29 नवंबर तक कांग्रेस देशव्यापी जन जागरण अभियान चला रही है. जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को घेर रही है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details