हैदराबाद:कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह तेलंगाना के मठ मंदिर से शुरू हुई. यह यात्रा का 55वां दिन है. वैसे, तेलंगाना में यात्रा का आज 7वां दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राहुल गांधी के साथ पदयात्रा यात्रा में शामिल होंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि खड़गे मंगलवार दोपहर हैदराबाद पहुंचेंगे और यात्रा में शिरकत करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद खड़गे पहली बार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर सोमवार को ओडिशा के भुवनेश्वर से सहायक यात्रा की शुरुआत की और मंगलवार से असम में भी इस तरह की यात्रा आरंभ करेगी. रमेश ने ट्वीट किया, 'भारत जोड़ो यात्रा-ओडिशा आज भुवनेश्वर से शुरू हुई.