नई दिल्ली : देश में बेकाबू होती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress leader rahul gandhi targets pm modi) ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के पास काम के नाम पर महंगाई बढ़ाना, किसानों के खिलाफ फैसले लेना और सरकारी सपंत्ति को निजी हाथों को बेचना रह गया है. राहुल ने ट्वीट कर काफी कड़े शब्दों में पीएम मोदी से सवाल पूछे हैं. राहुल ने युवाओं को रोजगार, निजीकरण और किसानों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी की Daily To-Do List शेयर की है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री की Daily To-Do List. 1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, 2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, 3. युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, 4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं और 5. किसानों को और लाचार कैसे करूं. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने हैशटैग रोज सुबह की बात भी लिखा है.