दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने बताई पीएम मोदी की Daily To-Do List, पेट्रोल-डीजल,गैस का रेट कितना बढ़ाऊं - rahul gandhi tweets

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा (Rahul Gandhi targets Modi government) है. इस बार उन्होंने पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों, निजीकरण और युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा है. बता दें कि, पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में नौ दिन में आठवीं बार बढ़ोतरी की गई है.

11
राहुल गांधी

By

Published : Mar 30, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 1:38 PM IST

नई दिल्ली : देश में बेकाबू होती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress leader rahul gandhi targets pm modi) ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के पास काम के नाम पर महंगाई बढ़ाना, किसानों के खिलाफ फैसले लेना और सरकारी सपंत्ति को निजी हाथों को बेचना रह गया है. राहुल ने ट्वीट कर काफी कड़े शब्दों में पीएम मोदी से सवाल पूछे हैं. राहुल ने युवाओं को रोजगार, निजीकरण और किसानों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी की Daily To-Do List शेयर की है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री की Daily To-Do List. 1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, 2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, 3. युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, 4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं और 5. किसानों को और लाचार कैसे करूं. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने हैशटैग रोज सुबह की बात भी लिखा है.

बता दें कि, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. पिछले नौ दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से आठवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है.पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

पढ़ें :लगातार 8वीं बार आज Petrol और Diesel की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमतें

Last Updated : Mar 30, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details