नई दिल्ली : ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के गोवा में प्रवेश को लेकर चर्चा शुरू है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी राज्य गोवा में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress -TMC) के साथ गठबंधन करने का उसका कोई इरादा नहीं है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान गोवा में टीएमसी के साथ गठबंधन (Goa congress alliance with TMC) के विचार पर राज्य के नेताओं के साथ विचार कर रहा है.
यह भी बताया जा रहा था कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (poll strategist Prashant Kishor) ने भी गठबंधन पर बात करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से संपर्क किया है. हालांकि, बाद में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने ट्वीट कर इस चर्चा को 'निराधार और झूठी' बताया है.
उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसी अफवाहें कि राहुल गांधी ने आज की बैठक में टीएमसी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की, पूरी तरह निराधार और झूठी हैं. मैं आपको भरोसा दिला दूं कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि हम गोवा को एक बार फिर जल्द ही विकास के मार्ग पर लाएंगे.