दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने गोवा में TMC के साथ गठबंधन की खबरों को किया खारिज

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोवा में भाजपा को हराने के लिए TMC और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है. हालांकि, पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गोवा में विपक्षी दलों के साथ संभावित गठबंधन पर टीएमसी के बयान पर प्रतिक्रिया (Chidambaram reaction over TMC statement on alliance) दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर कोई अन्य पार्टी कांग्रेस का समर्थन करना चाहती है, तो कांग्रेस को क्यों नहीं कहना चाहिए?

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Jan 11, 2022, 1:25 PM IST

नई दिल्ली : ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के गोवा में प्रवेश को लेकर चर्चा शुरू है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी राज्य गोवा में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress -TMC) के साथ गठबंधन करने का उसका कोई इरादा नहीं है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान गोवा में टीएमसी के साथ गठबंधन (Goa congress alliance with TMC) के विचार पर राज्य के नेताओं के साथ विचार कर रहा है.

यह भी बताया जा रहा था कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (poll strategist Prashant Kishor) ने भी गठबंधन पर बात करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से संपर्क किया है. हालांकि, बाद में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने ट्वीट कर इस चर्चा को 'निराधार और झूठी' बताया है.

उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसी अफवाहें कि राहुल गांधी ने आज की बैठक में टीएमसी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की, पूरी तरह निराधार और झूठी हैं. मैं आपको भरोसा दिला दूं कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि हम गोवा को एक बार फिर जल्द ही विकास के मार्ग पर लाएंगे.

गौरतलब है कि रविवार की रात को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने निजी विदेश दौरे से भारत लौटे हैं. इसके बाद उन्होंने सोमवार शाम को पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और गोवा के लिए सीनियर ऑब्जर्वर पी. चिदंबरम के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने गोवा में चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों तथा चुनावी रणनीति का जायजा लिया. गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं.

पढ़ें :सेटेलाइट से जुड़ा हाईटेक रथ, 3D स्टूडियो वाली वर्चुअल रैली, कुछ ऐसा होगा BJP का 'डिजिटल कैंपेन'

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोवा में भाजपा को हराने के लिए TMC और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है. हालांकि, पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गोवा में विपक्षी दलों के साथ संभावित गठबंधन पर टीएमसी के बयान पर प्रतिक्रिया (Chidambaram reaction over TMC statement on alliance) दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर कोई अन्य पार्टी कांग्रेस का समर्थन करना चाहती है, तो कांग्रेस को क्यों नहीं कहना चाहिए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details