दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के आवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कुमार विश्वास के आरोपों की जांच की मांग - कुमार विश्वास के केजरीवाल पर आराेप

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas ) के बयान के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में सीएम आवास पर प्रदर्शन किया. केजरीवाल से जवाब मांगने के साथ जांच की मांग की.

congress-protests
केजरीवाल के आवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Feb 19, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में शनिवार काे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Delhi Congress protests against Arvind Kejriwal) करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. वे लाेग कुमार विश्वास द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाये आराेपाें की जांच की मांग कर रहे थे.

अनिल चौधरी ने कहा कि पिछले सात सालों में आम आदमी पार्टी के 80 प्रतिशत नेता जेल जा चुके हैं. इनके निगम पार्षद को रंगे हाथ cbi पकड़ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद को पाक साफ बता रहे हैं. इनकी देश विरोधी नीति साफ दिखाई दे रही है.

सुनिए कांग्रेस नेता ने क्या कहा

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने (Dharna of Delhi Congress President Anil Chaudhary at the Chief Minister's residence) बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर उनके ही साथी कुमार विश्वास लगातार आरोप लगा रहे हैं और केजरीवाल सच्चाई से भाग रहे हैं. कुमार विश्वास के आरोपों का जवाब मुख्यमंत्री क्यों नहीं दे रहे हैं? इसका मतलब साफ है कि केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास के आरोपों में सच्चाई है.

केजरीवाल से मांगा जवाब

आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने मांग की, कि मुख्यमंत्री केजरीवाल राहुल गांधी के चार सवालों के जवाब दें.

केजरीवाल बंटवारे की राजनीति क्यों कर रहे हैं, जवाब दें : श्रीनिवास बीवी
इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, 'कुमार विश्वास के बयानों पर केजरीवाल की चुप्पी आरोपों की मौन स्वीकृति नहीं है. पंजाब को यह जानने का हक है कि अगर केजरीवाल साजिश कर रहे थे, तो क्यों? आखिर, पंजाब से उनकी दुश्मनी क्या है?"

उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल देश को तोड़ने वाली अलगाववादियों, ताकतों से साठगांठ करके किसी भी हाल में पंजाब को अलग करके प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. केजरीवाल बंटवारे की राजनीति क्यों कर रहे हैं? वह चुप क्यों हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए.' इंडियन यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट ने आराेप लगाया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी जाती है और कुछ कार्रवाई नहीं होती है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा, 'हर पंजाबी, हर देशवासी 'आप' के काले इरादों से वाकिफ है.'

पढ़ें- केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन, युकां बोली-अलगाववादी ताकतों को कभी स्वीकार नहीं करेगा पंजाब

ये है मामला
दरअसल अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान के नेताओं के साथ मुलाकात करने व भारत विरोधी नीतियों काे बढ़ावा देने के आराेप लगे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उनका कहना है कि जिस तरह से देश विरोधी गतिविधियों को केजरीवाल पंजाब में बढ़ा रहे हैं. वह पंजाब ही नहीं पूरे देश के लिए नुकसानदायक है. चन्नी ने मांग की है कि केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास के आरोपों की जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःvishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'

Last Updated : Feb 19, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details