दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्टेन स्वामी की 'हिरासत में मौत' के खिलाफ गोवा कांग्रेस का प्रदर्शन आज

गोवा कांग्रेस स्टेन स्वामी की 'हिरासत में मौत' के खिलाफ आज पणजी के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन करेगी. गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने कहा कि स्वामी को जेल में बंद कर उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया. यह इस दमनकारी सरकार की बर्बरता का एक ठोस उदाहरण है. हम इसके खिलाफ आजाद मैदान में सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन करेंगे.

स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत
स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत

By

Published : Jul 6, 2021, 3:32 AM IST

पणजी : कांग्रेस की गोवा इकाई ने एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी पादरी स्टेन स्वामी की मौत को 'हिरासत में हुई हत्या' करार दिया है. साथ ही गोवा कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह स्टेन स्वामी की मौत मामले को लेकर पणजी के आजाद मैदान में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करेगी.

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने ट्वीट कर कहा, गोवा कांग्रेस स्टेन स्वामी की हिरासत में हुई हत्या की कड़ी निंदा करती है. वह एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने समाज के वंचित तबकों के उत्थान के लिए कार्य किए.

उन्होंने कहा कि 84 वर्षीय पादरी को जेल में बंद कर उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया. यह इस दमनकारी सरकार की बर्बरता का एक ठोस उदाहरण है. हम इसके खिलाफ आजाद मैदान में सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन करेंगे.

स्वामी का सोमवार को मुंबई में बांद्रा के एक अस्पताल में निधन हो गया था. अस्पताल के अनुसार, हृदयघात होने के बाद स्वामी को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया. उन्हें सोमवार को अपराह्न करीब एक बजकर 25 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- स्टेन स्वामी की मौत के जिम्मेदार लाेगाें काे खिलाफ माकपा करेगी प्रदर्शन

गैर कानूनी गतिविधियां नियंत्रक अधिनियम (यूएपीए) के तहत स्वामी को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में हिरासत में लिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details