नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसको लेकर एक दिन पहले से ही कार्यकर्ताओ का जमावड़ा पार्टी मुख्यालय में लग गया है. वहीं कार्यकतार्ओं के रात में सोने के लिए कांग्रेस मुख्यालय के कमरों के अलावा टेंट लगा दिया गया है. तकिया, गद्दे, चादर, बेड, कूलर, पंखों का बाकायदा इंतजाम किया गया है.
पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता दो तरफा प्रदर्शन करेंगे जिसमें पहला तय कार्यक्रम के तहत सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करेंगे, इससे पहले संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, हम राष्ट्रपति से मुलाकात कर हालातों को बताएंगे.