रुड़कीःजैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. जहां एक ओर बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है, तो कांग्रेस भी सत्ता पाने के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लेकर घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में मंगलौर में कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दूरबीन के जरिए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को खोजने का प्रयास किया. इतना ही नहीं उन्होंने लापता को ढूंढने वाले व्यक्ति को एक कुंतल लड्डू देने की बात भी कही.
मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार को बीजेपी के हरिद्वार सांसद व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'लापता सांसद को ढूंढो, एक कुंतल लड्डू पाओ' बैनर लेकर अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर दूरबीन से सांसद निशंक को ढूंढते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी की नीतियों पर भी जमकर हमला बोला.