दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : नतीजा आने से पहले बोले राहुल, 'खड़गे तय करेंगे मेरी भूमिका' - Congress Presidents election

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अनियमितता के आरोप पर कहा कि कांग्रेस का चुनाव खुले और पारदर्शी तरीके से हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 19, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 3:40 PM IST

कुरनूल : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अनियमितता के आरोप पर कहा कि हर कोई कांग्रेस में चुनाव को लेकर सवाल पूछता है. मुझे गर्व है कि कांग्रेस का चुनाव खुले और पारदर्शी तरीके से हुआ है. भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दलों सहित अन्यों के चुनावों में किसी की दिलचस्पी क्यों नहीं है? आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भारत जोड़ो यात्रा के बीच बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की.

इस दौरान उनसे शशि थरूर द्वारा अध्यक्ष पद के चुनावों में धांधली के आरोप लगाए जाने के सवाल किया गया, जिसके जवाब में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में सिर्फ कांग्रेस है जिसने चुनाव (पार्टी अध्यक्ष पद के लिए) कराए. हम ही ऐसी पार्टी है जिसके अंदर चुनाव आयोग है और जिसके मुखिया टी. एन. शेषन प्रकार के व्यक्ति हैं.

उन्होंने कहा, "मैने मिस्त्री जी के साथ काम किया है और वह सीधी बात करने वाले व्यक्ति हैं. कोई भी मुद्दे सामने आते हैं, वह चुनाव आयोग के सामने रखे जाएंगे और उस पर चुनाव आयोग अपना निर्णय लेगा कि चुनावों में धांधली हुई या नहीं. वहीं, राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के चुनाव का नतीजा आने से पहले ही खड़गे के अध्यक्ष बनने का ऐलान कर दिया.

उन्होंने कहा, मैं अपनी और ना ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं. वह काम (मल्लिकार्जुन) खड़गे साहब का है. मेरी भूमिका क्या होगी वह अध्यक्ष तय करेंगे." बता दें कि इस पत्रकार सम्मेलन के दौरान इधर, कांग्रेस मुख्यालय में मतों की गिनती जारी थी.

Last Updated : Oct 19, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details