दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी ने रायबरेली के डीएम को लिखी चिट्ठी, सांसद निधि से दिए 1.17 करोड़ रुपये - covide 19

सोनिया गांधी ने डीएम रायबरेली को पत्र लिखकर अपनी सांसद निधि में उपलब्ध पूरी धनराशि कोरोना सुरक्षा में खर्च करने की संस्तुति दी है.

sonia
sonia

By

Published : Apr 24, 2021, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : देश में तेजी से कोराना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं यूपी में स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है. सभी दलों के नेता अपने-अपने क्षेत्रों की जनता की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लोगों की मदद और इलाज के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ 17 लाख 77 हजार रुपये दिए हैं.

सोनिया गांधी का पत्र.

सोनिया गांधी ने डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सांसद निधि में उपलब्ध पूरी धनराशि कोरोना सुरक्षा में खर्च करने की संस्तुति दी है. सोनिया गांधी ने कहा है कि हमें अपने जिले की जनता की काफी फिक्र है. सोनिया ने सभी से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने और घर में ही रहने की अपील की है.

पढ़ेंःक्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लाने वायुसेना का विमान पहुंचा सिंगापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details