शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी हो सकता है, इस बीच प्रदेश में सियासी दलों के बड़े चेहरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शिमला पहुंचीं हैं. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी सोमावर सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग से चंडीगढ़ पहुंची. उसके बाद सड़क मार्ग से शिमला पहुंचीं हैं. जहां शिमला के छराबड़ा में स्थित प्रियंका वाड्रा के घर पर पहुंचीं . हालांकि ये उनका निजी दौरा है लेकिन चुनावी समर के बीच कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता का शिमला पहुंचने से सियासी सुगबुगाहट तो बढ़ ही गई है. (Sonia Gandhi reached Shimla) (Sonia Gandhi in Shimla)
4 अक्टूबर से शिमला में प्रियंका गांधी :गौरतलब है कि शिमला के छराबड़ा में प्रियंका गांधी का घर है और प्रियंका गांधी 4 अक्टूबर से यहां ठहरी हुई हैं. प्रियंका गांधी भी निजी दौरे पर शिमला आई थीं लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के आला नेताओं और पर्यवेक्षकों से मुलाकात कर सकती हैं. 14 अक्टूबर को सोलन में कांग्रेस की रैली होनी हैं, जिसमें प्रियंका गांधी शिरकत करेंगी. (Priyanka Gandhi in Shimla)
सोलन रैली में शिरकत करेंगी सोनियां गांधी ?-हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इस हफ्ते हो सकता है. ऐसे में हर सियासी दल अपनी तैयारियों में जुटा है. 14 अक्टूबर को सोलन में प्रियंका गांधी की रैली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी भी इस रैली में शिरकत कर सकती हैं. (Congress Rally in Himachal) (Congress Rally in Solan)