दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, अभी तक नहीं आई कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट - कांग्रेस न्यूज़

कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष कोरोना के कारण बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं होंगी. 2 जून को वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. अब प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए नई तारीख तय करेगा.

Sonia Gandhi national herald case
Sonia Gandhi national herald case

By

Published : Jun 8, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 3:11 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगी. ईडी ने उन्हें नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड मामले में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. बताया गया है कि दो जून को सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं, इसलिए उन्होंने निगेटिव होने तक पेशी से छूट देने की मांग की है. वह अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं. सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है.

नेशनल हेराल्ड के मामले में ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बुलाया है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 13 जून को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. ईडी ने गांधी परिवार को नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने और उनके बयान दर्ज करने के लिए 8 जून को तलब किया था. राहुल पहले ही एजेंसी से तारीख बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ईडी के सम्मन को बदले की राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए भाजपा बदले की राजनीति कर रही है. नेशनल हेराल्ड अखबार था 1942 में शुरू हुआ. उस समय अंग्रेजों ने इसे बंद करने की कोशिश की थी. आज मोदी सरकार भी वही कर रही है जो अंग्रेजों ने किया था.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मामला 2015 में बंद कर दिया गया था. मनी लांड्रिंग के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कांग्रेस ने साफ किया था कि दोनों नेता एजेंसी के सामने पेश होंगे.अब सोनिया गांधी ईडी के सामने कब पेश होंगी, इसका फैसला प्रवर्तन निदेशालय जल्द करेगा.

(आईएएनएस)

पढ़ें : जानलेवा कोरोना: नए मामलों में 41 फीसदी का इजाफा, पिछले 24 घंटों में 5,233 नए केस

Last Updated : Jun 8, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details