दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली, आराम करने की दी गई सलाह - सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह कई दिनों से दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थीं. डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है.

sonia
सोनिया गांधी

By

Published : Jun 20, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 6:56 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई. चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 75 वर्षीय सोनिया गांधी को गत 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं.

रमेश ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष को आज शाम सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है.' कांग्रेस के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद पता चला था कि सोनिया गांधी की श्वास नली में फंगल संक्रमण है, जिसका उपचार किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.

सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था. जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के समक्ष सोमवार को फिर पेश हुए.

Last Updated : Jun 20, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details