दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कौन बनेगा King Of Cong: भाजपा का तंज, खड़गे 'रिमोट' से नियंत्रित कांग्रेस अध्यक्ष होंगे

भाजपा (bjp) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के शामिल होने के बाद तंज कसा है. पार्टी ने कहा है कि खड़गे एक कठपुतली साबित होने के साथ ही रिमोट से संचालित होंगे.King of cong

BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

By

Published : Sep 30, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 10:19 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के उतरने के बाद भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने शुक्रवार को विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वह एक 'कठपुतली' साबित होंगे और 'रिमोट' से नियंत्रित होंगे. भाजपा के सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा, 'अस्सी की उम्र में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के लिए प्रेरक पसंद हैं. वह युवा हैं, ऊर्जावान हैं और कांग्रेस को अपने पुनरुद्धार के लिए जिसकी जरूरत है उसके अनुरूप हैं. उन्हें मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री) से 'रिमोट कंट्रोल से संचालित' होने के तौर-तरीकों को अपना लेना चाहिए. इससे सब कुछ सुलझ जाएगा.' King of cong

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के अधिकतर वरिष्ठ नेता खड़गे के समर्थन में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है. हालांकि, गांधी परिवार ने इस चुनाव में तटस्थ भूमिका में रहने की बात कही है.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla) ने एक ट्वीट में कहा, 'गहलोत (राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत) के परिवार (गांधी परिवार) का साथ खोने के बाद अब 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट से नियंत्रित 'कठपुतली' के रूप में चुना गया है, जिन्हें कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में भी देखा जा रहा है. उनके नामांकन के मुकाबले थरूर का नामांकन फीका रहा. क्या आपको नहीं लगता कि यह मैच खड़गे के लिए फिक्स है?'

गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'क्या कोई यकीन कर सकता है कि यह निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव है, जिसमें परिवार अपने उम्मीदवार के निर्वाचन के लिए प्रयासरत है. जिस प्रकार मनमोहन सिंह चेहरा थे और उन्हें प्रधानमंत्री पद की उपाधि दी गई थी, उसी प्रकार की प्रक्रिया यहां अपनाई जा रही है.' उन्होंने गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि वे एक व्यक्ति, एक पद के आधार पर गहलोत को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे, वह भी उस वक्त जब उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद पर उनके सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था. उन्होंने कहा, 'लेकिन खड़गे के लिए अपवाद रखा गया है. क्या उन्होंने नामांकन से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है?'

ये भी पढ़ें - कौन बनेगा King Of Cong: खड़गे, थरूर और केएन त्रिपाठी ने किया नामांकन, जी23 समूह ने लिया यह स्टैंड

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 30, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details