शिमला:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली जनसभा हुई. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनुटी में बुधवार को जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की भाजपा सरकार और हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साध. उन्होंने कहा कि कहा कि मुझे 9 हजार डेलीगेट ने चुन कर अध्यक्ष बनाया है. मेरा चुनाव कैसे हुआ, ये सबने देखा लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किसी ने नहीं देखा. उन्होंने कहा कि वहां केवल नॉमिनेशन होता है. कांग्रेस में लोकतंत्र है. (Shimla Rural Assembly Constituency) (Mallikarjun Kharge public meeting)
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा के नेता इस बात का प्रचार कर रहे हैं कि 70 सालों में देश में कोई विकास नहीं हुआ. भाजपा के नेता यह बताएं कि हिमाचल संहिता देश में सड़कें, अस्पताल, स्कूल और कॉलेज क्या केवल 8 सालों में ही बने हैं. सत्ता में आने के बाद भाजपा ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. देश में 14 लाख सरकारी विभागों में पद खाली है, हिमाचल में 65 हजार पद खाली है लेकिन इसमें भर्ती नहीं की जा रही है. (Congress President Mallikarjun Kharge rally in Shimla) ( mallikarjun kharge on BJP government)
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश में नौजवान सड़कों पर हैं. देश की जीडीपी गिर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. भाजपा केवल जुमलेबाजी ही करती आई है लेकिन कांग्रेस जो भी वादे करती है, उन्हें पूरा भी करती है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन बहाल करने महिलाओं को 1500 प्रति माह धनराशि, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा. (Mallikarjun Kharge in himachal)