नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अजय माकन को पार्टी का नया खजांची नियुक्त करने की घोषणा की. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से माकन को ट्रेजरार अप्वाइंट नियुक्त किया.
अजय माकन दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह राजस्थान के भी प्रभारी थे. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वह थोड़े नाराज भी चल रहे थे, लेकिन वह उन नेताओं में शामिल हैं, जो गांधी परिवार के करीबियों में गिने जाते हैं.
आपको बता दें कि माकन से पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल थे. पार्टी ने चिट्ठी जारी कर बताया कि वह पवन कुमार बंसल की भूमिका की प्रशंसा करती है, उन्होंने पार्टी के खजांची की बहुत अच्छे से भूमिका निभाई.
पार्टी ने जो चिट्ठी जारी की है, उस पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का हस्ताक्षर है. बंसल 2020 से पार्टी के कोषाध्यक्ष थे. उनके पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी अहमद पटेल के पास थी. अहमद पटेल के निधन के बाद ही पवन कुमार बंसल को यह जिम्मेवारी दी गई थी.
इसी साल अगस्त महीने में पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने अजय माकन को कांग्रेस कार्यकारिणी में शामिल किए जाने की घोषणा की थी. वह राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतर ढंग से फंड को मैनेज कर सके, इसके लिए अजय माकन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है.
पार्टी सूत्र बताते हैं कि पवन कुमार बंसल कुछ नेताओं के साथ ठीक से जेल नहीं कर पा रहे थे, यही वजह है कि खड़गे किसी दूसरे चेहरे की तलाश में थे.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Opinion On Hinduism : राहुल गांधी ने लिखा- निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही हिंदू का धर्म