नई दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी करने के बाद से ही देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से यह अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी और जरूरी हुआ तो 17 अक्टूबर को मतदान करवाकर 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे.
पिछले कई दिनों से अधिसूचना जारी होने के पहले से ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के चुनावी समर में उतरने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि 22 साल बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रमुख चुनाव के जरिये चुना जाएगा. बीच में जी-23 के नेता किसी और को भी मैदान में उतारने का शिगूफा छोड़ रहे हैं.
इंदिरा गांधी के बाद से अब तक
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था. 1960 में उनकी जगह नीलम संजीव रेड्डी ने ले ली. हालांकि उसके बाद वह 1966 में के कामराज के समर्थन से मोरारजी देसाई को हराकर एक साल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में लौटीं. इसके बाद आपातकाल के बाद 1977 के राष्ट्रीय चुनाव हारने के बाद, उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला और 1984 में अपनी मृत्यु तक इस पद पर बनी रहीं. इंदिरा गांधी की मौत के बाद 1985 से 1991 तक राजीव गांधी ने इस पद को संभाला. राजीव गांधी की मौत के बाद 1992 से लेकर 1998 तक नेहरू-गांधी परिवार के लोग इस कुर्सी पर नहीं बैठे तो 1994 तक पी. वी. नरसिम्हा राव इस पद रहे और फिर 1996 से लेकर 1998 तक सीताराम केसरी इस पद पर बैठने वाले नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के नेता रहे. हालांकि उनको 1998 में चुनाव हराकर सोनिया गांधी ने यह कुर्सी हासिल कर ली तब से यह कुर्सी नेहरू-गांधी परिवार के हाथ में है. 2017 में सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी को यह कुर्सी पार्टी नेताओं की मांग पर सौंप दी, लेकिन राहुल गांधी कोई करिश्मा करने में नाकामयाब रहे, बल्कि पार्टी के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर जाने लगे और कांग्रेस की स्थिति खराब होने लगी तो राहुल गांधी ने अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दी. इसके बाद से कांग्रेस के कई नेता नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के नेता को यह कुर्सी सौंपने की मांग करने लगे. तभी सोनिया गांधी के समर्थकों ने 2019 में सोनिया गांधी से फिर से यह कुर्सी संभालने की अपील की तो सोनिया गांधी ने यह जिम्मेदारी स्वीकार कर ली. लेकिन 2022 में कांग्रेस पार्टी की चुनावों हो रही दुर्दशा को देखते हुए नेहरू-गांधी परिवार के बाहर किसी को यह कुर्सी सौंपने की मांग एक बार फिरे से उठने लगी. ऐसे में 22 साल बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है, जिसमें नामांकन से लेकर मतदान तक का 'राजनीतिक ड्रामा' देखने को मिलेगा.
राहुल रहेंगे पदयात्रा पर ऐसे होगा चुनाव
हालांकि कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अपनी भारत जोड़ो पदयात्रा पर निकले राहुल गांधी फिलहाल रेस से खुद को बाहर कर लिया है. पार्टी के करीबी सूत्रों के अनुसार शशि थरूर अगले कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुनाव लड़ेंगे और उसके लिए सोनिया गांधी से मिलकर अनुमति भी ले ली है. साथ में यह भी जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 सितंबर को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिससे अब यह माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर बनाम अशोक गहलोत मुकाबला लगभग तय है.
ऐसे हैं अशोक गहलोत
अशोक गहलोत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता तथा राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. जोधपुर के मंडोरवा राजपूत परिवार में लक्ष्मण सिंह गहलोत के घर जन्मे अशोक गहलोत ने विज्ञान और कानून में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद अर्थशास्त्र विषय लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा पा रखी है. अपने विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय रहे गहलोत पहला विधानसभा चुनाव 1977 में लड़ा लेकिन वह कांटे की टक्कर में हार गए थे. इसके बाद 7वीं लोकसभा (1980-84) के लिए वर्ष 1980 में पहली बार जोधपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए. इसके बाद जोधपुर संसदीय क्षेत्र का 8वीं लोकसभा (1984-1989), 10वीं लोकसभा (1991-96), 11वीं लोकसभा (1996-98) तथा 12वीं लोकसभा (1998-1999) में प्रतिनिधित्व किया.
इसके साथ साथ वह राज्य की राजनीति भी करते रहे सरदारपुरा (जोधपुर) विधानसभा क्षेत्र से फरवरी 1999 में चुनाव जीतकर 11वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य बने. जून, 1989 से नवम्बर, 1989 की अल्प अवधि के बीच गहलोत राजस्थान सरकार में गृह तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री भी रहे. गहलोत पुन: इसी विधानसभा क्षेत्र से 12वीं राजस्थान विधानसभा के लिए दिसंबर 2003 को निर्वाचित हुए तथा एक बार फिर से 13वीं राजस्थान विधानसभा के लिए फरवरी 2008 में पुन: निर्वाचित हुए. उसके बाद 14 वीं राजस्थान विधानसभा में उसी सीट से चुनाव जीता और फिर से 15 वीं राजस्थान विधानसभा मे एक बार फिर निर्वाचित होकर मुख्यमंत्री बने.
इसके उन्होंने इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी तथा पी.वी.नरसिम्हा राव के मंत्रिमण्डल में केन्द्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया. वे तीन बार केन्द्रीय मंत्री बने. जब इन्दिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं तो उस समय अशोक गहलोत 2 सितम्बर, 1982 से 7 फ़रवरी 1984 की अवधि में इन्दिरा गांधी के मंत्रीमण्डल में पर्यटन और नागरिक उड्डयन उपमंत्री रहे. इसके बाद गहलोत खेल विभाग के उपमंत्री बने. उन्होंने 7 फ़रवरी 1984 से 31 अक्टूबर 1984 की अवधि में खेल मंत्रालय में कार्य किया तथा पुन: 12 नवम्बर, 1984 से 31 दिसम्बर, 1984 की अवधि में इसी मंत्रालय में कार्य किया. उनकी इस कार्यशैली को देखते हुए उन्हें केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया. 31 दिसम्बर, 1984 से 26 सितम्बर, 1985 की अवधि में गहलोत ने केन्द्रीय पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. इसके पश्चात् उन्हें केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया. यह मंत्रालय पूर्व प्रधानमंत्री के पास था तथा गहलोत को इसका स्वतंत्र प्रभार दिया गया. गहलोत इस मंत्रालय के 21 जून 1991 से 18 जनवरी 1993 तक मंत्री रहे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में जिम्मेदारी
अशोक गहलोत के संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. जनवरी, 2004 से 16 जुलाई 2004 तक गहलोत ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विशेष आमन्त्रित सदस्य के रूप में कार्य किया और इस पद पर रहते हुए हिमाचल प्रदेश व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी के रूप में सफलता पूर्वक जिम्मेदारी का निर्वहन किया. 17 जुलाई 2004 से 18 फ़रवरी 2009 तक गहलोत ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में कार्य किया. इस दौरान गहलोत ने उत्तरप्रदेश, दिल्ली, समस्त फ्रन्टल इकाईयों व सेवादल के प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायी. महात्मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस एवं महात्मा गांधी फाउण्डेशन की ओर से आयोजित दांडी यात्रा के समन्वयक के रूप में कार्य करते हुए पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में एक महत्वपूर्ण रोल अदा किया.