दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress Plenary Session 2nd Day कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन, आज सोनिया गांधी का भाषण - सोनिया गांधी का भाषण

रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है. आज ध्वजारोहण के बाद सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का संबोधन होगा. इसके बाद सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर संशोधन प्रस्ताव पेश किया जाएगा. साढ़े 11 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण होगा. दोपहर 12 बजे से 7 बजे तक राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

Congress plenary session in Raipur
रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन

By

Published : Feb 25, 2023, 7:34 AM IST

रायपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने आज के कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया "शनिवार सुबह 9:00 बजे सभी पीसीसी डेलीगेट्स और एआईसीसी डेलिगेट्स इकट्ठे होंगे. 9:50 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे फ्लैग होस्टिंग करेंगे. इसके बाद 10:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष अधिवेशन को संबोधित करेंगे. 11 बजकर 15 मिनट पर पार्टी के संविधान में जो संशोधन होने है उस पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. 11:30 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना भाषण देंगी. इससे पहले अधिवेशन की ओर से एक प्रशंसा प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा."

रमेश ने आगे बताया " दोपहर 12 बजे तीन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव और अंतरराष्ट्रीय मानकों के बारे में जो प्रस्ताव पेश किया जाएगा, यह तीनों एक साथ लिया जाएगा. दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक इन तीन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. प्रस्ताव पर सदस्य की ओर से संशोधन आएगा. उस पर नोट किया जाएगा. जो संसाधन स्वीकार किया जाता है उनकी जानकारी अधिवेशन में वापस दे दी जाएगी. शाम को साढ़े 7 बजे कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे. "

Congress Plenary Session 2023 : कांग्रेस अधिवेशन पर जनता जनार्दन की राय

जयराम रमेश ने कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन के कार्यक्रम की भी जानकारी दी. " 26 फरवरी रविवार को सुबह 9:30 बजे सभी इकट्ठे होंगे. बाकी तीन प्रस्तावों कृषि किसान कल्याण, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण, युवा शिक्षा और रोजगार पर चर्चा होगी. इसके बाद सुबह 10:30 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अधिवेशन को संबोधित करेंगे. 11:00 बजे फिर से तीन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इसके बाद समापन भाषण होगा. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस संगठन को संदेश देंगे. दोपहर 3 बजे जोरा में पब्लिक रैली होगी. जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभा को संबोधित करेंगे.

Pawan khera attacks modi government: पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर निशाना, 'कब्र खुदेगी' वाले बयान पर बोले, "वो अटपटी बाते करते हैं और सुनते हैं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details