दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress Plenary Session रायपुर में आज से कांग्रेस का महाधिवेशन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. 26 फरवरी तक चलने वाले इस अधिवेशन में कांग्रेस के हजारों पदाधिकारियों के साथ ही लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. अधिवेशन की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजगीय गीत 'अरपा पैरी के धार...' से शुरू होगी. मंगल पांडे से लेकर गांधी तक और भारत के नव निर्माण तक की झलकियां नृत्य और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी.

Congress plenary session
रायपुर में आज से कांग्रेस का महाधिवेशन

By

Published : Feb 24, 2023, 8:10 AM IST

रायपुर:24 फरवरी आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झंडा वंदन करेंगे. उसके बाद सुबह 10 बजे स्टीरिंग कमेटी की मीटिंग होगी. शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी. जहां 6 प्रस्तावों पर विचार विमर्श होगा. 25 फरवरी को पीसीसी डेलीगेट, स्पेशल इनवाइटी, जिला कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष के साथ मीटिंग होगी. अलग-अलग सब कमेटियों के साथ भी मीटिंग होगी. 26 फरवरी को सभी प्रस्ताव पारित होंगे. 26 फरवरी को ही जोरा ग्राउंड में आम सभा का आयोजन किया गया है.

26 की शाम जनसभा में शामिल होंगे सभी बड़े नेता: 26 तारीख को कृषि, किसान कल्याण, युवा, रोजगार और शिक्षा और तीसरा प्रस्ताव है. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर इन तीन प्रस्तावों पर हम चर्चा करेंगे. 26 तारीख 2:00 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का अंतिम भाषण होगा और 4:00 बजे पब्लिक रैली होगी."

कांग्रेस अधिवेशन में 12 एसी डोम बनाए गए हैं. हर डोम एयर कंडीशन है. इसके साथ ही हजारों लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है. खाने-पीने समेत बैठक के डोम भी तैयार कर लिए गए हैं. इस महाधिवेशन में हर राज्य के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं.

Congress Plenary Session 2023: खड़गे सहित तमाम कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पहुंचे रायपुर, शुक्रवार से होगा महाधिवेशन शुरू, 6 प्रस्तावों पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर मेहमानों की मेहमाननवाजी में छत्तीसगढ़ फ्लेवर का खास ध्यान रखा गया है. छत्तीसगढ़ के जितने जायके हैं वह सब अधिवेशन में परोसे जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मिलेट, कोदो, कुटकी, रागी से बने प्रोडक्ट और उनसे बनने वाले चीला, फरा सहित अन्य व्यंजनों को परोसा जा रहा है. इसके अलावा नमकीन व्यंजनों में चीला, बफैरी, चौसेला, धुसका, मूंग बड़ा, माडापीठा, साबूदाना बड़ा परोसे जाएंगे. इसके वाला मीठे व्यंजन में पीढ़ीया, खाजा, दूध फरा, गुलगुला, अरसा, पूरन लड्डू, मुरा और लाई से बने लड्डू के स्वाद मेहमान चखेंगे. छत्तीसगढ़ में अलग-अलग प्रकार की भाजी, जिमीकांदा की सब्जी, कढ़ी भात जैसे तमाम व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे.


नेताओं की सुरक्षा के लिए जिन्हें जो कैटेगरी निर्धारित है उसके अनुसार से उनका ठहरने, गाड़ी में चलने और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी की गई है. पूरे अधिवेशन के दौरान करीब 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पहले 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई गई थी. लेकिन समारोह में शामिल होने वाली संख्या के आधार पर संख्या बढ़ा दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details