रायपुर:24 फरवरी से चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन का आज आखिरी दिन है. आज अधिवेशन में तीन प्रस्तावों कृषि किसान कल्याण, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण, युवा शिक्षा और रोजगार पर चर्चा होगी. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के अंतर्गत जाति आधारित जनगणना पर फोकस रहेगा. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सभी इकट्ठे होंगे. इसके बाद साढ़े 10 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अधिवेशन को संबोधित करेंगे. 11 बजे से दोबारा चर्चा शुरू होगी. दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समापन भाषण देंगे. दोपहर 3 बजे जोरा में पब्लिक रैली होगी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभा को संबोधित करेंगे.
शनिवार को अधिवेशन के दूसरे दिन कई बड़े बदलाव किए गए. कांग्रेस पार्टी में नई इकाइयां बनाई गई. जिसके तहत अब बूथ कमेटी, पंचायत कांग्रेस कमेटी, शहरों में वार्ड कांग्रेस कमेटी ,इंटरमीडिएट कांग्रेस कमेटी या मंडल कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनेगी. कांग्रेस पार्टी का नया स्वरूप होगा. ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर की कार्यकारिणीयों में हर स्तर पर कांग्रेस के चुने हुए सदस्य चाहे वह पंचायत समिति सदस्य हो, जिला परिषद सदस्य हो या अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधि, वह ब्लॉक, जिला कांग्रेस के ऑटोमेटिक सदस्य बनेंगे.