नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल पूछे हैं. इसे लेकर भाजपा ने निशाना साधा है (BJP slams congress). भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (RS Prasad) ने कहा कि सवाल झूठ का बड़ा पुलिंदा हैं. ये कांग्रेस की बेशर्मी की पराकाष्ठा है.
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि 'आप आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना में आप देश के अंदर के संकल्प को कमजोर मत कीजिए, यह बहुत बड़ा अपमान है... उन लाखों सेवा कर्मियों का, डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस चलाने वालों का… जिन्होंने कोविड काल में देश को बचाने की कोशिश की.'
उन्होंने कहा कि 'आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज 16 हजार करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट हो रहा है. भारत मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफेक्चरर बन गया है.'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर का है. चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग, सड़कें, एयरपोर्ट, बिजली, किसानों की बात हो, नेशनल हाईवे की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है.