दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत होना चाहिए: नितिन गडकरी - power of regional parties

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी, मजबूत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में क्षेत्रीय दलों का उभार, इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस का पतन (Congress went down) होता चला गया. गडकरी ने यह बातें महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

gadkari
नितीन गडकरी

By

Published : Mar 27, 2022, 2:59 PM IST

पुणे:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत होना चाहिए. देश में लोकतंत्र को बचाये रखने के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों की ताकत (power of regional parties) इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि देश में कांग्रेस का (Congress went down) पतन हो रहा है.

गडकरी ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र को मजबूत करता है. लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए हर देश को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की आवश्यकता होती है. इसलिए देश में कांग्रेस पार्टी मजबूत होनी चाहिए. हालांकि नितिन गडकरी ने कांग्रेस की जगह न ले पाने पर, आम आदमी पार्टी और क्षेत्रीय दलों की आलोचना की. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर भी बयान दिया.

यह भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' पर मौलाना का 'भड़काऊ' बयान, भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी और शिवसेना के बीच दूरियां क्यों हैं? तो गडकरी ने कहा कि क्या अब आप दोनों पार्टियों के बीच सेतु बनाएंगे. एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि मैं वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करा रहा हूं. हम राष्ट्रीय राजनीति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details