नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चारों तरफ जी-20 सम्मेलन की धूम मची हुई है. सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष शुक्रवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब भारत मंडपम में उनके जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है. लेकिन इस जी-20 की तैयारी के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को भी पकड़ कर डॉग शेल्टर में बंद कर दिया गया है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुत्तों को पकड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में मोदी सरकार द्वारा निर्दोष कुत्तों पर की गई चौंकाने वाली क्रूरता को देखने के लिए यह वीडियो देखें.
कुत्तों को गर्दन पकड़कर घसीटा जा रहा है, लाठियों से पीटा जा रहा है और पिंजरे में डाला जा रहा है. उन्हें भोजन और पानी से वंचित किया जा रहा है. उन्हें अत्यधिक तनाव और भय का सामना करना पड़ रहा है. यह जरूरी है कि हम ऐसे भयावह कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाएं और इन बेजुबान पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करें.