दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G-20 summit: आवारा कुत्तों को अमानवीय तरीके से पकड़ने का वीडियो कांग्रेस ने किया शेयर, यूजर्स का रहा ये रिएक्शन - एक्स यूजर्स ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी

जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली को खूबसूरती से सजाया रहा है. इसी क्रम में आवारा पशुओं को भी डॉग शेल्टर भेजा गया है. वहीं इन कुत्तों को अमानवीय तरीके से पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस पर यूजर्स के कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 1:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चारों तरफ जी-20 सम्मेलन की धूम मची हुई है. सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष शुक्रवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब भारत मंडपम में उनके जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है. लेकिन इस जी-20 की तैयारी के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को भी पकड़ कर डॉग शेल्टर में बंद कर दिया गया है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुत्तों को पकड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में मोदी सरकार द्वारा निर्दोष कुत्तों पर की गई चौंकाने वाली क्रूरता को देखने के लिए यह वीडियो देखें.

कुत्तों को गर्दन पकड़कर घसीटा जा रहा है, लाठियों से पीटा जा रहा है और पिंजरे में डाला जा रहा है. उन्हें भोजन और पानी से वंचित किया जा रहा है. उन्हें अत्यधिक तनाव और भय का सामना करना पड़ रहा है. यह जरूरी है कि हम ऐसे भयावह कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाएं और इन बेजुबान पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करें.

कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर अन्य एक्स यूजर्स ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. विनय तापड़िया ने लिखा है कि यह एमसीडी का वाहन है जो कुत्तों को पकड़ रहा है. आप केजरीवाल को सलाह देने का साहस करें. तन्मय शंकर नाम के यूजर ने लिखा है कि फिर आम आदमी पार्टी को गठबंधन से बाहर कर देना चाहिए, क्योंकि एमसीडी तो आप ही देख रही है. अनुज नाम के यूजर ने किया है, गठबंधन है उनका. कैसे कुछ कहेंगे. वो ही एक है जो इन्हें सम्मानजनक विपक्ष भी बना सकेंगे. बाकी इनका सूपड़ा साफ है. दिन में रूठना, रात में रिझाना. विनीता जैन नाम की यूजर ने लिखा है- अमानवीय व्यवहार. विपिन पटेल नाम के यूजर ने लिखा है, बहुत गलत हो रहा है. गरीब जानवरों के साथ.

ये भी पढ़ेंः

  1. Rabies Alert: कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें कैसे करें बचाव
  2. कुत्ते के शिकार बच्चे के परिजनों की जांच करने नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, परिजनों ने जताई नराजगी
Last Updated : Sep 9, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details