नई दिल्ली : राजस्थान में कांग्रेस की सियासी घमासान के बीच दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने मुलाकात की. उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से इस बैठक के लिए बुलाया गया था. माना जा रहा है कि यह मुलाकात राजस्थान के अंदर चल रही खींचतान को लेकर भी हुई.
बैठक को लेकर इसकी जानकारी देते हुए अजय माकन ने बताया किअशोक गहलोत खेमे ने तीन शर्तें रखी थीं. माकन ने कहा कि विधायक दल की बैठक के समानान्तर कोई भी बैठक बुलाना अनुशासनहीनता की कैटेगरी में ही आता है. विधायकों ने समूह में बात रखने की शर्त रखी थी. माकन के अनुसार विधायकों ने यह भी शर्त रखी कि उनके आदमी को सीएम बनाया जाए, यह उनकी दूसरी शर्त थी. माकन ने कहा कि गहलोत का इस्तीफा नहीं देना, कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटेरेस्ट है. माकन ने कहा कि सोनिया गांधी ने हमसे लिखित में पूरी रिपोर्ट मांगी है, हम सुबह तक यह रिपोर्ट सौंप देंगे.
इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे. खड़गे और माकन को राजस्थान में आब्जर्वर के तौर पर भेजा गया था, जिसके बाद आज वह इस मुलाकात में राजस्थान को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. हालांकि, अभी उन्हें विस्तृत रिपोर्ट फिर से सौंपने को कहा गया है.
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी, लेकिन अजय माकन की गहलोत से मुलाकात नहीं हुई. यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब पार्टी आलाकमान गहलोत गुट से नाराज बताया जा रहा है.