दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Election 2022: कांग्रेस का घोषणापत्र 'उन्नति विधान' जल्द होगा जारी - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इस घोषणापत्र को 'उन्नति विधान' नाम दिया जा रहा है. घोषणापत्र में जवानों और किसानों के मुद्दे भी शामिल होंगे.

Congress will release its manifesto soon
कांग्रेस जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी करेगी (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 3, 2022, 5:21 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए 'युवा विधान' और महिलाओं के लिए 'शक्ति विधान' घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. लेकिन अभी तक पार्टी का कॉमन मेनिफेस्टो जारी नहीं हुआ है. जबकि यह मेनिफेस्टो बनकर पूरी तरह तैयार है. इस मेनिफेस्टो को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जनता के मुद्दों को समझा है और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया है. इस घोषणापत्र को 'उन्नति विधान' नाम दिया जा रहा है, जो जल्द जारी होगा.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल मुद्दे.

खास बात यह है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद की समस्या हुई, उनकी आय दोगुनी नहीं हुई. समर्थन मूल्य कम रहा. इस पर घोषणा पत्र में कांग्रेस फोकस करेगी, साथ ही उन्हें तमाम सुविधाएं देने के वादे भी घोषणा पत्र में शामिल होंगे. किसानों के साथ ही जवानों का भी पूरा ख्याल घोषणापत्र में रखा जाएगा. सूत्रों के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों को तमाम तरह की समस्याएं हो रही हैं, जिनमें वन रैंक वन पेंशन अहम मुद्दा है. इस मुद्दे को भी सुलझाने को लेकर कांग्रेस पार्टी जवानों से वादा करेगी. सेना में खाली पड़े पदों का भी मुद्दा घोषणापत्र में शामिल होगा. वर्तमान में तीनों सेनाओं में 1,22,555 पद खाली पड़े हैं, जिनमें से लगभग 10,000 पद सैन्य अधिकारियों के भी हैं.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल मुद्दे.

कांग्रेस ने जारी किया था श्वेत पत्र
अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने सेना के हितों को लेकर श्वेत पत्र जारी किया था. 'शौर्य के नाम पर वोट सेना के हितों पर चोट' नाम दिया गया. वन रैंक वन पेंशन के नाम पर 30 लाख पूर्व सैनिकों से धोखेबाजी का भी आरोप लगाया. सेना के बजट में भीषण कटौती पर भी कांग्रेस की नाराजगी है. सेना से भेदभाव का भी कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर आरोप लगा रही है. ऐसे में जवानों को लेकर घोषणा पत्र में समस्याओं को दूर करने का वादा शामिल होगा.

ये भी पढ़ें - Goa assembly elections: पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ लेंगे कांग्रेस उम्मीदवार

किसानों को खास अहमियत
कांग्रेस के उन्नति विधान घोषणा पत्र में किसानों को आकर्षित करने के लिए भी कांग्रेस पार्टी पूरा प्रयास करेगी. इसमें किसानों को तमाम सुविधाएं देने के वादे शामिल होंगे. मुफ्त बिजली सिंचाई, फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाना, डीएपी खाद की कीमतें कम करना, बीज की भी किल्लत न हो इसका भी ख्याल घोषणापत्र में रखा जाएगा. धान और गेहूं की खरीद को लेकर भी घोषणा पत्र में होगा. किसान सम्मान योजना में भी किसानों को बेहतर लाभ दिए जाने की बात की जाएगी.

महिलाओं के लिए जारी किया गया महिला घोषणा पत्र
आधी आबादी को पूरा प्रतिनिधित्व देने के वादे के साथ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए पहले ही महिला घोषणा पत्र जारी किया था. इस घोषणापत्र को शक्ति विधान नाम दिया गया था. इसमें महिलाओं को तमाम तरह की सुविधाएं देने का पार्टी ने वादा किया है. महिला घोषणा पत्र में प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को टिकट देने का वादा किया है, जो पूरा भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details