दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का तीखा तंज, 'केरल के सीएम विजयन करप्शन विवि के वीसी'

कांग्रेस पार्टी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर तीखा वार किया है. पार्टी ने कहा कि वह करप्शन विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. गौरतलब है कि सीएम कार्यालय में एक ग्राम सेवक को करप्शन में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और कांग्रेस इसी मामले पर प्रतिक्रिया दे रही थी.

kerala cm p vijayan
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन

By

Published : May 26, 2023, 7:39 PM IST

तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस ने शुक्रवार को केरल के सीएम पिनाराई विजयन पर अपने कार्यालय में गलत कामों का पता लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया और उन्हें भ्रष्टाचार विश्वविद्यालय का कुलपति (वीसी) करार दिया. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि कैसे एक ग्राम सेवक को सतर्कता विभाग द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि ग्राम अधिकारी ने कहा था कि वह इस कृत्य से अनजान थे, जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता था.

इस पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने कहा कि केरल की जनता यही पूछ रही है कि विजयन अपने ही कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार का पता लगाने में कैसे विफल रहे. सोने की तस्करी के मामले में पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जेल में रहने के बाद अब वह दूसरी बार जेल में हैं.

जनता सीएम विजयन द्वारा पकड़े गए एक ग्राम सेवक के मामले का जिक्र करने पर हंस रहे हैं. भ्रष्टाचार के लिए और ग्राम अधिकारी के बयान पर विश्वास नहीं किया जा सकता है कि वह नहीं जानता था. सभी अब पूछ रहे हैं कि अगर ऐसा है तो विजयन को कैसे पता नहीं चला कि क्या हो रहा है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज पांच बड़े घोटाले सामने आए हैं और सार्वजनिक हो गए हैं, और ग्राम सेवक के भ्रष्टाचार की बात कर रहे विजयन ने अपने कार्यालय से निकले इन घोटालों पर अभी तक मुंह नहीं खोला है.

विजयन ने गुरुवार को यह भी कहा था कि कुछ सरकारी अधिकारियों के पास भ्रष्टाचार में शामिल होने के बारे में डॉक्टरेट थीसिस हैं. सतीसन ने कहा कि हां, यह सच है और विजयन यूनिवर्सिटी ऑफ करप्शन के वाइस चांसलर (वीसी) हैं. वह जानते हैं कि वह अपना मुंह नहीं खोल सकते और इसलिए वह इन पांच घोटालों पर उठ रहे सवालों का जवाब देने से कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :केरल में ग्राम सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, घर से लाखों बरामद

(आईएएनएस)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details