लखनपुर (जम्मू-कश्मीर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के बाद गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकार लोगों का ध्यान भटकाकर उनकी 'जेब काट रही है और उन्हें लूट रही है.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंची. सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर आए और हजारों लोगों से बात की.
राहुल गांधी ने दावा किया, 'भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने नफरत फैलाई है. पहले मैंने सोचा था कि यह बहुत गहराई तक फैला है, लेकिन ऐसा नहीं है और ऐसा मुख्य रूप से टेलीविजन पर दिखाई देता है.' उन्होंने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई को देश के मुख्य मुद्दे करार देते हुए मीडिया पर इन्हें उजागर न करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मीडिया लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बॉलीवुड सितारों - ऐश्वर्य राय और अक्षय कुमार जैसे विषयों का सहारा लेता है.