बेंगलुरु:कर्नाटक कांग्रेस की ओर से आज बड़ा फैसला लिया गया. लोगों को लंबे अरसे से इसका इंतजार था. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल हैं. राज्य में मई महीने में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. पार्टी की ओर से राज्य में चुनाव को लेकर जोरदार तैयारी की गई है. कांग्रेस के कई कद्दावर नेता राज्य का दौरा भी कर चुके हैं.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव को लेकर 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले इस सूची को इस महीने की 22 तारीख को उगादी त्योहार के दौरान जारी करने की बात कही गई थी, हालांकि किसी कारणवश इसे टाल दिया गया. आखिरकार शनिवार को इस सूची को जारी कर दिया गया.
एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लंबी चर्चा के बाद 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 124 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. पार्टी की बैठक में चुनाव हारने वाले कुछ नेताओं को टिकट नहीं देने का फैसला लिया गया. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में चुनाव को लेकर कई बार चुनावी दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया. हाल में उन्होंने
बेलगावी में 'युवाक्रांति समावेश' कार्यक्रम में शामिल हुए. राहुल गांधी ने उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कांग्रेस नेता ने वायनाड में सांसदों से भी मुलाकात की. इस दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा किया. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार बेलगावी में युवक्रांति समावेश नामक कार्यक्रम में भाग लिया. पार्टी ने यहां तीन चुनावी 'गारंटियों' की घोषणा की है. बता दें कि कर्नाटक में मई महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसका कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त हो रहा है. यहां विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. कर्नाटक राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव 2018 में हुआ था.